गाजीपुर
एसपी ने किया थाना बिरनो का वार्षिक निरीक्षण, जनसुनवाई बेहतर करने के दिये निर्देश

गाजीपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा द्वारा सोमवार को थाना बिरनो का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय, CCTNS कक्ष, भोजनालय, बैरक, हवालात, शौचालय, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार और अपराध रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन किया गया।
एसपी ने थाने की जनसुनवाई प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि आम जनता की शिकायतों का समयबद्ध और संवेदनशीलता से निस्तारण किया जाए।

निरीक्षण के बाद थाना क्षेत्र के चौकीदारों को साफा और टॉर्च वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद, थानाध्यक्ष बिरनो सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
Continue Reading