वाराणसी
एसडीएम के खिलाफ वकीलों का फूटा गुस्सा, तहसील परिसर में किया हवन-पूजन

वाराणसी। पिंडरा तहसील में कार्यरत एसडीएम और एसडीएम न्यायिक के खिलाफ अधिवक्ताओं का विरोध-प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुस्तकालय भवन में हवन-पूजन कर अधिकारियों की ‘बुद्धि-शुद्धि’ और तहसील परिसर के ‘शुद्धिकरण’ का अनोखा कार्यक्रम किया।
इससे पहले सोमवार को वकीलों ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला था और दोनों अधिकारियों के स्थानांतरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपा शंकर पटेल ने आरोप लगाया कि एसडीएम न्यायिक द्वारा न्यायिक प्रक्रिया की अनदेखी की जा रही है। पत्रावलियों का निपटारा मनमाने ढंग से किया जा रहा है, जिससे न्यायिक व्यवस्था की गरिमा प्रभावित हो रही है।
स्थानांतरण तक जारी रहेगा आंदोलन
बार के महामंत्री सुधीर सिंह ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी को भी अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं होतीं तो आंदोलन को प्रदेश स्तर पर फैलाया जाएगा और अधिवक्ताओं की महापंचायत बुलाकर व्यापक विरोध दर्ज कराया जाएगा।
हवन-पूजन का आयोजन पंडित संजय शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया। कार्यक्रम में कृपाशंकर पटेल, सुधीर सिंह, राजेश सिंह राजन, अश्विनी सिंह, दीपक सैनी, श्रीनाथ गोंड, पंधारि यादव, जवाहर लाल वर्मा, अशोक कनौजिया, अजय श्रीवास्तव, अमर पटेल, प्रीतराज माथुर समेत दर्जनों अधिवक्ता शामिल हुए।