चन्दौली
एसजी पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। रविनगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय की चेयरपर्सन उमा अग्रवाल और प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत “वे देश मेरे तेरी जान पर सदके”, “नमस्ते नमस्ते इंडिया”, “तेरा हिमालय आकाश छू ले बहती रहे तेरी गंगा” की धुन पर नृत्य के साथ हुई। इसके बाद “नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की”, “ऑपरेशन सिंदूर” पर आधारित नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं, यामिनी सिंह ने हिंदी और आचमन जायसवाल ने अंग्रेज़ी भाषण की प्रस्तुति दी।
इस दौरान चेयरपर्सन उमा अग्रवाल ने कहा कि देशभक्तों के बलिदानों और उनके अथक प्रयासों से देश को आजादी मिली है। इसलिए हमें उनके प्राणों की आहुति को नहीं भूलना चाहिए।
प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि अपना सब कुछ त्याग कर सीमा पर तैनात सैनिक देश की रक्षा करते हैं। उनके प्रति सम्मान का भाव तथा निजत्व भावना से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। तभी वास्तविक आजादी सार्थक होगी। उन्होंने कहा कि हमलोगों की आयु का एक-एक क्षण देश के समर्पित होना चाहिए। छात्र अपने कार्यों को निष्ठापूर्वक करके सच्ची देशभक्ति की मिसाल प्रस्तुत कर सकते हैं।
प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार तिवारी ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए हर भारतीय के सहयोग को आवश्यक बताया। सामाजिक भेदभाव के कारण हमने आजादी खोई थी। इसकी पुनरावृत्ति से हमें सतर्क रहना होगा।
धन्यवाद ज्ञापन अमित सिन्हा ने किया। इस मौके पर बासुदेव यादव, ओपी जिंदल, अशोक शाहा, संजय राय सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।