वाराणसी
एसएस पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों ने नो फायर कुकिंग में दिखाया दम
वाराणसी। बड़ागाँव क्षेत्र स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में गुरुवार को छोटे बच्चों के कुकिंग प्रतिभा को निखारने के लिये नो फायर कुकिंग का आयोजन किया गया। कुकिंग में नन्हे मुन्ने बच्चों ने बिना आग जलाये हुए नाश्ते की रेसिपी बनाकर अपनी कुकिंग कला का प्रदर्शन किया। बच्चों की कुकिंग स्किल्स से सभी टीचर्स प्रभावित हुए।
इस दौरान बच्चों ने स्प्राउट, ब्रेड जेम, गोलगप्पे, पापड़ी चाट, फ्रूट चाट समेत दर्जनों रेसिपी अपने शिक्षक व शिक्षिकाओं के निर्देशन में बनाकर सबके आकर्षण का केंद्र बन गए। बच्चों को यह कार्यक्रम इतना पसंद आया कि उन सभी लोगों ने अपने टीचर से इस कार्यक्रम को हर साल मनाने की फरमाइश की।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के उप निदेशक प्रखर सिंह, डॉ अवधेश सिंह , प्रतिभा सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अनामिका जैसवार , श्रेया सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
