आजमगढ़
एसएसपी हेमराज मीना ने भूपेश कुमार पाण्डेय को स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं

आजमगढ़। जनपद बरेली से स्थानांतरित होकर आजमगढ़ आए नवागत पुलिस उपाधीक्षक भूपेश कुमार पाण्डेय का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने उन्हें स्टार लगाकर पिपिंग सेरेमनी पूरी की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने भूपेश कुमार पाण्डेय का गर्मजोशी से स्वागत किया।एसएसपी हेमराज मीना ने नवागत पुलिस उपाधीक्षक को बधाई देते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली और अनुभव से जिले में कानून-व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। साथ ही उन्होंने आशा जताई कि भूपेश कुमार पाण्डेय जनपद में निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी उन्हें शुभकामनाएँ दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। समारोह में पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।