मिर्ज़ापुर
एसएसपी की अगुवाई में विंध्यधाम में 24×7 निगरानी व्यवस्था लागू

तांत्रिक गतिविधियों पर भी पैनी नजर, विंध्यधाम में नाइट विजन कैमरे और बाइक राइडर्स से निगरानी
मिर्जापुर। चैत्र नवरात्र मेला-2025 के अवसर पर मिर्जापुर के विंध्यधाम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी क्रम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उन्हें निर्बाध दर्शन का अवसर प्रदान करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा ने स्वयं मां विंध्याचल, मां अष्टभुजा एवं मां कालीखोह मंदिर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
04-05 अप्रैल की मध्य रात्रि में SSP सोमेन बर्मा ने विंध्यधाम परिसर में पहुंचकर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने मंदिर परिसरों में भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक नियंत्रण, CCTV और नाइट विजन कैमरों की उपयोगिता पर विशेष बल दिया।
मां तारा देवी मंदिर और घाट पर विशेष निगरानी:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मां तारा देवी शक्ति पीठ परिसर और घाट क्षेत्र में विशेष निगरानी के निर्देश दिए, जहां पर रात्रिकालीन तंत्र साधना के लिए आने वाले तांत्रिकों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। वहां बाइक राइडर्स पुलिस यूनिट को सक्रिय करते हुए लगातार पेट्रोलिंग कराई जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
नाइट विजन कैमरों से होगी 24×7 निगरानी:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को नाइट विजन कैमरों के प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी और निर्देश दिया कि मंदिर परिसर की हर गतिविधि पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें। यह कदम विशेष रूप से रात्रिकालीन दर्शन व सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाएगा।
इस निरीक्षण भ्रमण में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, थानाध्यक्ष विंध्याचल समेत कई अन्य अधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
मिर्जापुर पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, ताकि सभी को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में मां विंध्यवासिनी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो सके।