गाजीपुर
एसआई राकेश सोनकर का बदला कार्य क्षेत्र

गाजीपुर। नन्दगंज थाना परिसर में मंगलवार को उपनिरीक्षक राकेश सोनकर को भावभीनी विदाई दी गई। उनका स्थानांतरण दुल्लहपुर थाना के लिए हो गया है। विदाई समारोह में क्षेत्र के व्यवसायियों, पुलिसकर्मियों और बिरनो से आए दर्जनों शुभचिंतकों ने उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
वक्ताओं ने कहा कि राकेश सोनकर का दो वर्ष तीन माह का कार्यकाल हमेशा यादगार रहेगा। उन्होंने मृदुभाषी और व्यवहार कुशल अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाई। लोगों के सुख-दुख में उनकी सहभागिता और कर्तव्य भावना की सभी ने सराहना की।
समारोह की अध्यक्षता थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने की जबकि संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुड्डू यादव ने किया। विदाई समारोह के प्रमुख संयोजक व्यवसायी गुड्डू जायसवाल रहे। इस मौके पर उपनिरीक्षक रवि प्रताप यादव, अनुपम जायसवाल, मनीष गुप्ता, दरोगा सिंह, संजय यादव, मनीष जायसवाल, बब्बू सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।