गाजीपुर
एलपीयू छात्र आदित्य ने छात्रों को दी साइबर सुरक्षा और एआई तकनीकी की सीख

ओटीपी शेयर न करें, अनजान कॉल से बचें: एलपीयू छात्र की साइबर चेतावनी
महाहर (गाजीपुर)। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) से कंप्यूटर साइंस में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र आदित्य पाण्डेय ने मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय महाहर में छात्रों को साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीकी के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। आदित्य पाण्डेय, जो ग्राम रायपार्टी दूरखुशी मरदह के निवासी हैं, ने बच्चों को समझाया कि उन्हें मोबाइल का उपयोग बहुत सोच-समझकर करना चाहिए और पुस्तक से प्राप्त शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, चाहे कोई कितना भी अपना परिचित बनकर ओटीपी मांगे, उसे कभी साझा न करें। उन्होंने छात्रों को सचेत किया कि किसी अनजान व्यक्ति का वीडियो कॉल भी रिसीव न करें क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही से साइबर ठगी का शिकार बन सकते हैं। आदित्य ने बताया कि एआई का समय है और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से सामने वाला व्यक्ति आपका लोकेशन, डिटेल्स सब जान सकता है।

उन्होंने छात्रों को यह भी आगाह किया कि अगर कोई छात्र गलत या अश्लील वीडियो देखता है तो एआई तकनीकी से उन्हें ट्रेस किया जा सकता है और साइबर सुरक्षा अधिनियम के तहत उन पर कार्रवाई हो सकती है। आदित्य ने छात्रों से कहा कि रील्स पर अधिक ध्यान न दें क्योंकि 1 मिनट की रील देखने की आदत आपके दिमाग को लंबे लेक्चर या शैक्षिक वीडियो देखने के लिए तैयार नहीं होने देती।
उन्होंने कंप्यूटर के इनपुट, आउटपुट, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बारे में भी विस्तार से बताया। आदित्य पाण्डेय जैसे नौजवान अगर ग्रामीण क्षेत्र में थोड़ा समय दें तो डिजिटल साक्षरता को काफी बढ़ावा मिल सकता है।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक जवाहर राजभर, प्रमिला यादव, बृजभूषण सिंह, दिव्यांग शिक्षक सुधाकर पाण्डेय, पलटू राम सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।