मुम्बई
एमवीए सरकार ने की थी मुझे झूठे केस में फंसाने की साजिश : एकनाथ शिंदे
मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के उस दावे को सच बताया थाजिसमें सिंह ने दावा किया था महाविकास आघाडी सरकार ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे सहित बीजेपी के दूसरेनेताओं पर झूठे मामले में फंसाने के लिए कहा था। जब वह सरकार में कैबिनेट मंत्री थे, तब भी उन्हें फंसाने की कोशिशकी गई थी। एमवीए सरकार द्वारा न केवल देवेंद्र फडणवीस बल्कि बीजेपी नेताओं गिरीश महाजन, आशीष शेलारऔर प्रवीण दरेकर को भी गिरफ्तार करने की योजना थी। मैं सही समय पर सभी विवरण प्रकट करूंगा।
तो वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा था कि, एमवीए सरकार में कुछ पुलिस अधिकारियों को उन्हेंऔर अन्य बीजेपी नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने और जेल में डालने का ‘ठेका‘ दिया गया था। उद्धव ठाकरे के नेतृत्ववाली सरकार उन्हें और अन्य बीजेपी नेताओं को जेल में डालने में असफल रही क्योंकि कई अच्छे अधिकारियों ने उनकेखिलाफ झूठे मामले दर्ज करने से इनकार कर दिया था।
इस घटनाक्रम के संबंध में पूर्व पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने दावा किया था कि शहरी भूमि सीलिंग मामले में शिंदेको गिरफ्तार करने के निर्देश थे। उन्होंने आरोप लगाया कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को ठाकरे और तत्कालीन गृहमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अनिल देशमुख से निर्देश मिल रहे थे। मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्तने अनिल देशमुख पर ही वसूली के निर्देश देने के आरोप लगाए थे।