गोरखपुर
एमडीआरटी के लिए दूसरी बार चयनित होकर कीर्तन जायसवाल ने बढ़ाया गोरखपुर का मान
गोरखपुर। जिले के लिए गर्व का क्षण है। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के वरिष्ठ अभिकर्ता कीर्तन जायसवाल ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली और पेशेवर दक्षता का लोहा मनवाया है। कीर्तन जायसवाल का चयन विश्व की प्रतिष्ठित संस्था एमडीआरटी (मिलियन डॉलर राउंड टेबल) 2025-26 के लिए दूसरी बार हुआ है, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है।
एमडीआरटी विश्व स्तर की ऐसी संस्था है, जिसमें दुनिया भर से चुनिंदा और शीर्ष बीमा एवं वित्तीय सेवा पेशेवरों को ही सदस्यता मिलती है। इस मंच तक पहुंचने के लिए उच्च व्यावसायिक प्रदर्शन, ईमानदारी, नैतिक मूल्यों और उत्कृष्ट ग्राहक सेवा का होना अनिवार्य होता है। कीर्तन जायसवाल का लगातार दूसरी बार चयन होना उनकी मेहनत, अनुशासन और ग्राहकों के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
इस उपलब्धि के साथ उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले एमडीआरटी सम्मेलन में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जो अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित किया जाता है। यहां दुनिया भर के सफल वित्तीय सलाहकार और बीमा विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करते हैं।
कीर्तन जायसवाल की इस सफलता से न केवल उनके परिवार और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है, बल्कि पूरे गोरखपुर जिले का नाम भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने उनकी इस उपलब्धि को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
