Connect with us

मिर्ज़ापुर

एमएलसी अनूप गुप्ता ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के सुंदरीकरण कार्य का किया उद्घाटन

Published

on

मिर्जापुर। जिले के मुकेरी बाजार स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के सुंदरीकरण और प्रतिमा अनावरण का शुभारंभ उत्तर प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं एमएलसी अनूप गुप्ता ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष एवं पालिका प्रशासन ने एक राष्ट्रनायक के सम्मान में यह सराहनीय कार्य किया है।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, जिन्होंने देश के एकीकरण के लिए अपना जीवन समर्पित किया, जनसंघ के संस्थापक थे और धारा 370 के विरोध में जम्मू-कश्मीर गए थे, जहां उनकी असमय मृत्यु हुई थी। उनके नाम पर पार्क और प्रतिमा की स्थापना नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा कराई गई, जिससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।

नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने बताया कि पार्क के संपूर्ण सुंदरीकरण के साथ-साथ महिलाओं के लिए पिंक शौचालय और पुरुषों के लिए यूरिनल का निर्माण भी किया गया है। इसके अलावा, मुकेरी बाजार में स्थित तिराहे पर कूड़ा फेंकने की समस्या को समाप्त करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत वहां जीवीपी (गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट) को हटाकर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। इससे अब तिराहा स्वच्छ और सुंदर दिखता है तथा लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

Advertisement

इस उद्घाटन अवसर पर नगर के विशिष्ट जन, भाजपा पदाधिकारी, नगर पालिका के सभासदगण, कार्यकर्ता और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page