Connect with us

वाराणसी

एफआईआर कॉपी पढ़ते ही बढ़ा ब्लड प्रेशर, सास की मौत

Published

on

बहू बोली- मौत की गुनहगार मैं नहीं

वाराणसी। दहेज उत्पीड़न के मामले में दर्ज कराई गई एफआईआर के महज 21 घंटे बाद सास की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बहू की शिकायत के बाद तनाव में आई 70 वर्षीय महिला नसरीन का ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया और इलाज के दौरान उनकी जान चली गई।

रविवार रात 11:14 बजे कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी नाजिया उस्मान ने पति मोहम्मद फैसल, सास नसरीन, ससुर जीनुस, जेठ दानिश, बुआ नूरजहां और मामा ससुर रफीकुद्दीन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया। FIR कॉपी पढ़ते ही सास नसरीन का ब्लड प्रेशर बढ़ गया और वह गिर पड़ीं। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन सोमवार रात हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।

बहू बोली- मौत की गुनहगार मैं नहीं

Advertisement

सास की मौत की खबर मिलते ही बहू नाजिया भागकर कैंट थाने पहुंची और पुलिस से कहा, “मैं इस वक्त ससुराल में नहीं थी, रिश्तेदार के यहां गई थी। मुझे पहले प्रताड़ित किया गया, इसलिए FIR कराई थी। सास की मौत की गुनहगार मैं नहीं हूं।”

नाजिया का आरोप है कि 13 जुलाई 2025 को दूध के लिए हुए विवाद के बाद पति ने उसे पीटा और घर से बाहर निकाल दिया। 14 जुलाई से पति घर नहीं लौटे और लगातार तलाक की धमकी देने लगे। इसके बाद ही उसने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया।

वहीं, मृतका के बड़े बेटे दानिश ने पुलिस को एप्लीकेशन देकर आरोप लगाया कि छोटे भाई की पत्नी नाजिया ने उनकी मां को प्रताड़ित किया था। उन्होंने बहू के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

2023 में हुई थी शादी, 2024 में जन्मी बेटी

नसरीन ने बेटे फैसल की शादी नवंबर 2023 में कानपुर की नाजिया से कराई थी। सितंबर 2024 में उनकी एक बेटी हुई, जिसका नाम मीजल फातिमा रखा गया। लेकिन बेटी के जन्म के बाद ससुराल में दहेज की मांग बढ़ने लगी।

Advertisement

दहेज मांग और घरेलू कलह का आरोप

नाजिया का आरोप है कि पति, सास-ससुर और रिश्तेदारों ने लगातार 50 हजार रुपये नकद, सोफा, बुफे और जेवर की मांग की। मांग पूरी न होने पर उसे 10 महीने की बेटी के साथ घर से निकाल दिया गया। नाजिया ने यह भी कहा कि 13 जुलाई को पति ने पीटा और घर से बाहर कर दिया, जबकि 17 अगस्त को जेठ ने भी मारपीट की।

एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि नाजिया की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सास की मौत के बाद अब परिवार के दूसरे बेटे ने भी शिकायत दी है। पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page