Connect with us

चन्दौली

एनसीसी “बी” प्रमाण पत्र पाकर कैडेटों के खिले चेहरे

Published

on

मेजर लाल बिहारी प्रसाद ने बताए एनसीसी के उद्देश्य

धानापुर (चंदौली)। 91 यू.पी. बटालियन मुगलसराय से प्राप्त एनसीसी “बी” प्रमाण पत्र अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शहीदगांव के एनसीसी कैडेटों को विद्यालय के प्रधानाचार्य मोतीलाल गौतम द्वारा सोमवार को वितरित किया गया। शिक्षा अध्ययन के साथ दो साल एनसीसी का कोर्स करने के बाद कैडेट “बी” प्रमाण पत्र पाते ही खुशी से झूम उठे।

प्रधानाचार्य मोतीलाल गौतम ने कहा कि एनसीसी भारतीय सशस्त्र बलों की एक युवा शाखा है। यह थल सेना, नौसेना और वायु सेना से मिलकर बना एक त्रिसेवा संगठन है। इसमें कैडेटों को छोटे हथियारों और ड्रिल का बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है। मजबूत देश निर्माण में एनसीसी और एनसीसी कैडेटों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जो कैडेट “बी” उत्तीर्ण हुए हैं, वे अपनी ऊर्जा देशहित में लगाएंगे।

Advertisement

मेजर लाल बिहारी प्रसाद ने बताया कि एनसीसी का मुख्य उद्देश्य युवाओं में चरित्र निर्माण, अनुशासन, नेतृत्व, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों का विकास करना है। इसके अलावा, इसका उद्देश्य युवाओं को संगठित, प्रशिक्षित और प्रेरित करना है ताकि वे जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान कर सकें और राष्ट्र की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें। सशस्त्र बलों के साथ अन्य क्षेत्रों में इसका भरपूर लाभ मिलता है। इसमें युवाओं को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

उन्होंने यह भी बताया कि “बी” परीक्षा में कुल 88 कैडेट शामिल हुए और पूरे 88 कैडेट सफल हो गए, जिन्हें विद्यालय में समारोह के माध्यम से बी सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa