चन्दौली
एडीओ पंचायत ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाह सफाईकर्मी पर गिरी गाज
सकलडीहा (चंदौली)। डोर-टू-डोर कूड़ा निस्तारण तथा विभिन्न बिंदुओं को लेकर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने ग्राम सभाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कमियां पाए जाने पर एक सफाईकर्मी के तीन दिन का वेतन रोके जाने के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।
इस संबंध में एडीओ पंचायत द्वारा जानकारी दी गई कि ग्राम पंचायत अमावल एवं बलारपुर ग्राम सचिवालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय महेंद्र प्रताप (सचिव) एवं खुशबू सिंह (पंचायत सहायक) उपस्थित पाए गए। ग्राम पंचायत अमावल में सफाईकर्मी वीरा की 22 मई 2025 से 24 मई 2025 तक रजिस्टर में उपस्थिति अंकित नहीं थी, और वह ग्राम पंचायत में मौजूद भी नहीं थे। पूछने पर उन्होंने बताया कि वे इटवा ग्राम में कार्य कर रहे थे, जिसके लिए उन्होंने सक्षम स्तर से अनुमति नहीं ली थी। साथ ही, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन भी नियमित रूप से नहीं किया जा रहा था। उनके इस कृत्य के लिए तीन दिन का वेतन काटते हुए नोटिस निर्गत किया गया।
वहीं, पंचायत सहायक (अमावल एवं बलारपुर) द्वारा नियमित उपस्थिति दर्ज कर कार्य किया जाना पाया गया। उन्हें ग्राम पंचायत में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई तथा कहा गया कि उनका लाभ ग्रामीणों को दिलाया जाए।
सचिव को निर्देशित किया गया कि ग्राम सचिवालय एवं सामुदायिक शौचालय में जो भी कमियां हैं, उन्हें 1 जून तक हर हाल में पूर्ण कर फोटोग्राफ सहित सूचना विकासखंड कार्यालय में प्रस्तुत करें।
