वाराणसी
एडमिट कार्ड लेने गए छात्र की हुई पिटाई

रिपोर्ट – अंजली मिश्रा
वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के पंचक्रोशी के श्रीराम पीजी कॉलेज के छात्र अंकित जायसवाल बुधवार को अपने कॉलेज परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने गया था। कॉलेज से बाहर निकलते ही कुछ मनबढ़ों ने अंकित की पिटाई कर दी और गाली-गलौज देते हुए मौके से भाग गए।
पीड़ित छात्र ने चार नामजद समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज निवासी पीड़ित अंकित जायसवाल के अनुसार, वह श्रीराम पीजी कॉलेज में एमए फर्स्ट इयर का छात्र है। दोपहर में एडमिट कार्ड लेकर वह घर लौट रहा था। रास्ते में अंकित मिश्रा, सत्यम, सन्नी, राजवीर अन्य अज्ञात ने रोक लिया। गाली-गलौज कर पिटाई कर दी। जान से मारने की धमकी दी है।
Continue Reading