गाजीपुर
एटीएम कैश लोडिंग कंपनी पर ढाई करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। रामपुर मांझा थाने में मुंबई की दो कंपनियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि एटीएम कैश लोडिंग सेवा के लिए अनुबंधित सिक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड और एजीएस ट्रांसएक्ट टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने तय भुगतान नहीं किया।
शिकायतकर्ता राजकुमार पांडेय, जो एसएलबी फैसिलिटी मैनेजमेंट प्रा. लि. के निदेशक हैं, उन्होंने बताया कि 2021 में मुंबई की इन कंपनियों से एटीएम में कैश लोडिंग के लिए चालक, सुरक्षाकर्मी और अन्य स्टाफ की आपूर्ति हेतु करार हुआ था। तय दर पर सेवा देने के बावजूद कंपनी को अब तक करीब ढाई करोड़ रुपये का भुगतान नहीं हुआ।
राजकुमार के मुताबिक, बीते चार महीनों से उन्हें अपने कर्मचारियों को वेतन खुद देना पड़ रहा है। 9 मार्च को मुंबई में हुई बैठक में संबंधित कंपनी ने 50 लाख रुपये की रसीद दी और 24 घंटे में आरटीजीएस से भुगतान का भरोसा दिलाया, लेकिन आज तक कोई राशि नहीं भेजी गई। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी पर पहले से ही करोड़ों की धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने इस मामले में कंपनी के चेयरमैन रवि गोयल, सौरभ लाल, विनायक, स्टेनली जानसन, अनिल शाह और तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 316(2), 318(4), 336(3), 338, 339, 340(2), 352, 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के अनुसार, प्रकरण की जांच गंभीरता से की जा रही है।