Connect with us

अपराध

एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले जालसाज को मिर्जामुराद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| मिर्जामुराद पुलिस ने आज कच्छावा एटीएम से कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर उमेश चंद विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की विगत जून को कछुआ रोड स्थित यूनियन बैंक से एटीएम कार्ड बदलकर रुपया निकालने वाला अभियुक्त अभी-अभी बैंक ऑफ द बड़ौदा कछवा रोड के एटीएम में घुसा है जो आज फिर दोबारा किसी व्यक्ति के साथ ठगी करने के फिराक में है मुखबिर की सूचना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त मेहताब अहमद निवासी पक्की बाजार कैंट को पुलिस ने धर दबोचा अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मैं अपने कुछ बुरे दोस्तों के संगत में आकर चोरी करना और एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालना शुरू कर दिया और यह मेरी आदत बन गई अपनी आजीविका चलाने के लिए यह मेरा रोज का काम है मैं घूम घूम कर जहां-जहां एटीएम मशीन लगा है वहां सीधे-साधे व्यक्तियों को अपना निशाना बनाकर अपना शिकार बनाता हूं 10 जून को सुबह करीब 11:30 यूनियन बैंक कछुआ रोड के एटीएम से एक लड़की से एटीएम कार्ड बदलकर उसी के एटीएम कार्ड से ₹13500 निकाला है यह वही रुपया एटीएम कार्ड है जो बरामद हुआ है भाई जेब से बरामद 2270 रुपए जो जमा तलाशी में मिला है उसे अपने खर्चे के लिए रखा था और अन्य अट्ठारह एटीएम के बारे में पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि 6 जून की शाम 8:00 बजे मैंने मलदहिया एसबीआई के एटीएम से कार्ड बदलकर ₹25000 निकाले थे उसमें से ₹2000 बचे हैं और बाकी ₹10 खर्च हो चुके हैं और ₹270 मेरे निजी पॉकेट खर्चे के रुके हैं पुलिस ने अभियुक्त के पास से ₹15500 घटना में प्रयुक्त एक एटीएम व अन्य घटना से संबंधित अट्ठारह एटीएम बरामद किए पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420,, 411 के तहत आवश्यक कार्रवाई कर रही है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर उमेश चंद विश्वकर्मा कांस्टेबल राजेश कुमार कांस्टेबल उमाशंकर ने भूमिका निभाई

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page