Connect with us

मिर्ज़ापुर

एजेंट के झांसे में गयी जिंदगी, अबू धाबी में युवक की गोली लगने से मौत

Published

on

मां मीला देवी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, पीएम, सीएम और विदेश मंत्रालय को भी भेजा पत्र

मिर्जापुर। जिले के एक युवक की अबू धाबी में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। युवक सोनू, जो एजेंट के माध्यम से नौकरी की तलाश में विदेश गया था, यूएई और ओमान बॉर्डर के पास गोलीबारी में घायल हो गया था। दो दिन पहले अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना जब परिवार को मिली, तो कोहराम मच गया। मां मीला देवी समेत पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

परिजनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बेटे के शव को स्वदेश लाने की मांग की है। साथ ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, विदेश मंत्रालय और एसएसपी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है।

एजेंट के झांसे में दुबई के बजाय अबू धाबी पहुँचा सोनू

Advertisement

परिवार के अनुसार, सोनू को दुबई में नौकरी दिलाने का वादा कर एक एजेंट ने झांसा देकर अबू धाबी भेज दिया। वहाँ उसकी तैनाती एनपीसी ट्रोजन नामक कंपनी में हुई, जो यूएई और ओमान के बॉर्डर पर स्थित है।

तीन दिन पहले सोनू के एक साथी ने फोन कर परिवार को बताया कि खाना खाने के बाद सोनू और उसके कुछ साथी बॉर्डर के पास टहल रहे थे, तभी अचानक फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान सोनू को गोली लग गई और वह लापता हो गया। कुछ देर बाद सूचना मिली कि सोनू गंभीर रूप से घायल हुआ था और अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिवार में इकलौता कमाने वाला था सोनू

सोनू अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। वह दो बेटियों और एक बेटे का पिता था। परिवार में कुल दो बहनें और भाई हैं, जिनमें सोनू दूसरे नंबर पर था। उसकी मौत से परिवार की आर्थिक रीढ़ टूट गई है।

मां मीला देवी ने बताया कि उन्हें फोन पर जब यह जानकारी मिली, तब से घर का माहौल शोकाकुल है। उन्होंने बेटे के पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिए हैं। डीएम को ज्ञापन सौंपा गया है और पत्र प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और विदेश मंत्रालय को भी भेजे गए हैं।

Advertisement

प्रशासन से मदद की उम्मीद

परिजनों को अब शासन-प्रशासन से मदद की उम्मीद है। वे चाहते हैं कि सरकार मृतक के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाकर अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराए और इस घटना की निष्पक्ष जांच हो।

यह घटना ना सिर्फ सोनू के परिवार बल्कि उन कई परिवारों के लिए चेतावनी है, जो विदेश में नौकरी के नाम पर एजेंटों के झांसे में आ जाते हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa