Connect with us

गोरखपुर

एक ही भवन में दो नाम से विद्यालय संचालन पर मचा बवाल, जांच में जुटा शिक्षा विभाग

Published

on

संतकबीरनगर। शिक्षा क्षेत्र सांथा में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां एक ही भवन में अलग-अलग नाम से विद्यालय संचालित किए जाने की बात सामने आई है। फिलहाल इस भवन में योगेश्वरी देवी जूनियर हाईस्कूल अतरी नानकार के नाम से स्कूल चल रहा है, जबकि जानकारी के मुताबिक इसी भवन में पहले योगेश्वरी देवी चिल्ड्रेन स्कूल मेहदूपार नामक संस्थान बिना मान्यता के संचालित होता रहा था।

बताया जाता है कि इस स्कूल का उद्घाटन पूर्व विधायक स्वर्गीय ईश्वर चंद्र शुक्ल ने किया था और उस समय प्रबंधक ने दावा किया था कि मान्यता के लिए पत्रावली बीएसए के पास लंबित है। विभाग की कार्रवाई तेज हुई तो प्रबंधक ने कथित तौर पर नाम बदलकर नए विद्यालय का संचालन उसी भवन से शुरू कर दिया।

अब शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के लिए असली स्थिति स्पष्ट करना बड़ी चुनौती बन गई है। बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारी ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं शिकायतकर्ता का आरोप है कि शिक्षा नियमों को ताक पर रखकर एक ही भवन में दो नामों से विद्यालय दिखाया जा रहा है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग को सख्त कदम उठाकर ऐसी अनियमितताओं पर स्थायी रोक लगानी चाहिए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page