चन्दौली
ग्रामीणों की अपील: ट्रांसफार्मर बदलो, अंधेरे से मुक्ति दो

सकलडीहा (चंदौली)। सकलडीहा ब्लॉक अंतर्गत नोनार तुलसी आश्रम में स्थित 63 केवीए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पूर्व ओवरलोड के कारण जल गया था। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक होने के कारण वह बार-बार जल जाता है। इस संबंध में कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
ट्रांसफार्मर जल जाने से सैकड़ों घरों में अंधेरा छाया हुआ है और घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी ठप हो गए हैं। प्रदेश सरकार जहां शिकायत के 24 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर बदलने का दावा कर रही है,
वहीं विभागीय लापरवाही के चलते एक सप्ताह बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। इससे किसानों की सब्ज़ी की फसलें तथा मूंग-उड़द जैसी फसलें सूख रही हैं। इस विषय में जी. रविंद्र राय ने बताया कि “अति शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलकर यथास्थान लगा दिया जाएगा।