वाराणसी
एक दिन की थानेदार बनीं दिव्यांग महिला
वाराणसी। मिशन शक्ति के तहत किशोरियों को जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के प्रत्येक थाना एवं सरकारी कार्यालयों में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को सिगरा थाने में एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें पीएम मोदी द्वारा नारी सशक्तिकरण के प्रतीक स्वरूप “नारी सुनारायनी” का उपाधि प्राप्त गुलाब बाग निवासी दिव्यांग महिला सिखा रस्तोगी को एक दिन के लिए थाना सिगरा का प्रभार सौंपा गया।
सिखा रस्तोगी समाजसेवा में सक्रिय हैं और दिव्यांग महिलाओं की मदद करती हैं। उनकी व्यवहार कुशलता के कारण मोदी जी ने विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में सबसे पहले उनका दुकान एलाट किया था। वह दर्शनार्थियों के लिए फूल-माला, चाय व नाश्ते का दुकान चला कर स्वयं अपना जीविका अर्जित करती हैं।
बुधवार को थाना सिगरा का प्रभार ग्रहण करने के पश्चात सिखा रस्तोगी ने सबसे पहले महिला अपराध से संबंधित फाइल का निरीक्षण किया। आवश्यकता देखते हुए उन्होंने एक कांस्टेबल को छुट्टी भी एलाट की। इसके बाद उन्होंने थाने की सभी फाइलों और स्थानों का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। कार्यक्रम के अंत में सिखा रस्तोगी ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान की भी खुले तौर पर सराहना की।
