वाराणसी
एक करोड़ की अवैध शराब का विनष्टीकरण, पुलिस ने डम्प यार्ड के पास की बड़ी कार्रवाई

वाराणसी। पुलिस आयुक्त, मोहित अग्रवाल के निर्देश पर लंबित मालों के निस्तारण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रोहनिया थाना क्षेत्र में चार मुकदमों से संबंधित कुल 1 करोड़ कीमत की अवैध शराब को नष्ट किया गया। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त वरुणा द्वारा गठित जिला स्तरीय टीम के माध्यम से न्यायालय के आदेशानुसार की गई।
रोहनिया थाना में पंजीकृत अभियोगों से जुड़ी बरामद शराब में 26640 सीसी क्रेजी रोमियो विस्की, 1128 सीसी इम्पीरियल ब्लू, 67 पेटी नाइट ब्लू और 37 पेटी नाइट ब्लू मेटिकली लिब्रो शामिल थी। निस्तारण की इस प्रक्रिया को करसड़ा अखरी स्थित कूड़ा डम्प यार्ड के पास अंजाम दिया गया, जहां रोलर चलवाकर शराब को पूरी तरह नष्ट किया गया और फिर जेसीबी मशीन से नियमानुसार जमीन में दबाया गया।
समस्त कार्रवाई की वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी मौके पर ही कराई गई ताकि पूरे कार्य की पारदर्शिता और कानूनी प्रक्रिया का पूर्ण पालन सुनिश्चित हो सके। पुलिस की यह प्रभावशाली कार्रवाई अपराध और अवैध व्यापार के विरुद्ध जारी अभियान की दृढ़ता को दर्शाती है।