दुर्घटना
एक्सप्रेसवे पर बस और टैंकर की टक्कर में आठ यात्रियों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल
कन्नौज जिले के सकरावा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक भीषण हादसा हुआ। लखनऊ से आगरा जा रही एक सवारियों से भरी प्राइवेट बस रॉन्ग साइड से आ रहे पानी से भरे टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में 8 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि यह हादसा शुक्रवार दोपहर में करीब एक बजे हुआ, जब बस दिल्ली की ओर जा रही थी। घटना के समय बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। टैंकर रॉन्ग साइड पर आकर सड़क किनारे पानी देने के लिए रुका हुआ था, तभी बस उससे टकरा गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपना काफिला रोककर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा और सैफई रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।