Connect with us

चन्दौली

एंबीशन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में विदाई समारोह का हुआ रंगारंग आयोजन

Published

on

विदाई की शाम बनी यादगार, मिस्टर और मिस फेयरवेल का हुआ चयन

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। जनपद के पड़ाव स्थित एंबीशन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में इस वर्ष भी पारंपरिक उत्साह और उमंग के साथ विदाई समारोह “स्मृतियां 2025” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिससे पूरे माहौल में आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार हो गया।

विदाई के जज़्बे के साथ बिखरी प्रतिभा की चमक

कार्यक्रम स्थल को आकर्षक रोशनी और सजावट से सुसज्जित किया गया था। सुबह से ही कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं की चहल-पहल शुरू हो गई थी। मंच पर प्रस्तुत गीत, संगीत, नृत्य और नाटक ने मौजूद सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र-छात्राओं की भावनात्मक और रचनात्मक प्रस्तुतियों ने माहौल को बेहद जीवंत और भावुक बना दिया।

Advertisement

छात्रों को मिले विशेष सम्मान

समारोह के दौरान विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए। मिस्टर फेयरवेल 2025 का खिताब अभय विश्वकर्मा (फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट्स टेक्नोलॉजी) को दिया गया।
वहीं, मिस फेयरवेल 2025 का ताज साक्षी (फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट्स टेक्नोलॉजी) को पहनाया गया। इसके अलावा मिस्टर ईव, मिस ईव, बेस्ट सिंगर, बेस्ट डांसर और बेस्ट प्ले जैसी श्रेणियों में भी प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया।

गूंजती रही संगीत और मस्ती की धुन

विदाई की इस पार्टी में छात्रों ने जमकर मस्ती की और संगीत की धुनों पर थिरकते हुए विदाई को एक यादगार पल में बदल दिया। समारोह का जादू इतना प्रभावशाली था कि पार्टी का उत्साह अगली सुबह तक जारी रहा।

Advertisement


कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष सुभाष मिश्रा, निदेशक विवेक मिश्रा और प्रधानाचार्य स्मिता मुखर्जी ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों की प्रतिभा में निखार आता है और उन्हें एक सकारात्मक मंच मिलता है।

कार्यक्रम में आशुतोष श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, नीतू लाभ, मनोज सिंह, गोपाल श्रीवास्तव, सतीश विश्वकर्मा, प्रीति मैम, अर्पना मैम, मनजीत कौर, किरण मैम, रोमा मैम, सुहेल खान, रतन पाल, अखिलेंद्र नवीन समेत संस्थान से जुड़े सभी शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page