गाजीपुर
एंटी रोमियो टीम ने संवेदनशील क्षेत्रों में चलाया चेकिंग अभियान
गाजीपुर। महिला सशक्तिकरण को मजबूत आधार देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘मिशन शक्ति’ फेज-05 के अंतर्गत जनपद गाजीपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी गतिविधियों में सुरक्षा, जागरूकता और कानून-व्यवस्था को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया।

जनपद के सभी थानों की पुलिस टीमों ने प्रमुख बाजारों, संवेदनशील स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर लोगों को मिशन शक्ति अभियान के प्रति जागरूक किया। गश्त के दौरान महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े संदेश दिए गए और सुरक्षा सहायता के उपलब्ध माध्यमों की जानकारी भी प्रदान की गई।
अभियान के तहत सभी थाना क्षेत्रों में सक्रिय एंटी रोमियो टीमों ने संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण किया, चेकिंग अभियान चलाया तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी बढ़ाई। टीमों ने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए महिला सुरक्षा के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराया।
