मनोरंजन
ऋचा चड्ढ़ा से पहले अपने बयानों को लेकर बॉलीवुड और साउथ के ये एक्टर्स भी हो चुके हैं ट्रोल

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढ़ा के एक ट्वीट को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस ट्वीट की वजह से ऋचा की हर तरफ काफी किरकिरी हो रही है और मामला इतना गंभीर हो गया कि ऋचा को अपने इस ट्वीट के लिए लिखित रूप से माफी तक मांगनी पड़ गयी। दरअसल, सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) को वापस लेने के लिए तैयार है और उसे सरकार के आदेश की प्रतीक्षा है। इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ऋचा ने कहा, ‘गलवान सेज हाय’। इस ट्वीट के बाद ही पूरे मामले ने तुल पकड़ लिया। ऋचा के ट्वीट के बाद बॉलीवुड दो हिस्सों में बंट गया था। प्रकाश राज जैसे दिग्गज कलाकार ऋचा के समर्थन में आये तो अक्षय और अनुपम खेर जैसे एक्टर्स ने ऋचा को खरी-खरी सुना दी थी। यह सिर्फ पहला मौका नहीं है, जब अपने ट्वीट या बयानों की वजह से किसी एक्टर को ट्रोल होना पड़ा है। ऋचा चड्ढ़ा से पहले भी कई बॉलीवुड स्टार्स अपने बयानों को लेकर विवादों में आ चुके हैं।