वाराणसी
उपज वाराणसी इकाई की बैठक हुई संपन्न, महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की गई चर्चा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स उपज वाराणसी इकाई की एक अहम बैठक सोमवार 6 नवंबर को शिवपुर स्थित उपज कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया, बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष विनोद बागी ने बताया कि 1 नवंबर से सदस्यता अभियान प्रारंभ कर दिया गया है, और सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वह संगठन से ज्यादा से ज्यादा पत्रकार बंधुओ को जोड़ने का कार्य करें। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने उपस्थित कोर कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहां की हमें संगठन को ऊंचाइयों की ओर ले जाने के लिए मिलजुल कर कार्य करना है। महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुराने सभी सदस्यों के रिनिवल का अंतिम डेट 15 दिसंबर तय किया गया। क्योंकि डेट के बाद किसी भी पुराने सदस्य का रिनिवल नहीं किया जाएगा। नए सदस्यों के लिए 31 दिसंबर तक सदस्यता की तारीख तय की गई है। आज बैठक में संतोष कुमार, मोनेश श्रीवास्तव, अरविंद कुमार वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद बागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव, जिला मंत्री मोनेश श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी संतोष कुमार, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।