पूर्वांचल
उपखंड अधिकारी सादात, के नादिर साही से छात्रों में रोस
धर्मेंद्र मिश्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर
सादात उपखंड अधिकारी द्वारा लापरवाही से पॉलिटेक्निक छात्र प्रिंस कुमार के गर्दन पर केबल खंबे के ऊपर से गिरने के कारण बड़ी घटना होने से बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार अपनी तानाशाही रवैया को दर्शाते हुए एसडीओ यादव ने अपने दो लाइनमैन के साथ बिजली केबल कटघरा के मेन सड़क पर काटना शुरू किया, ना तो कोई मेन सड़क पर आम जनता को रोकने वाला था, और ना ही टोकने वाला। वही जैसे ही केवल नीचे गिरा पॉलिटेक्निक छात्र के गर्दन में आप फंसा । ऊपर वाले का शुक्र यह था कि किसी तरह नौजवान छात्र फुर्तीला होने के नाते अपना जान बचाया। जानकारी के अनुसार गले के कटान से यह स्पष्ट होता है कि अगर छात्र की तेज रफ्तार रही होती तो कुछ भी संभव हो सकता था। लेकिन ऊपर वाला कि कहीं ना कहीं मेहरबानी है इस नौजवान का जान बच गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनास्थल से एसडीओ और दो लाइनमैन तुरंत भाग निकले, जिसकी जानकारी छात्र ने थाना शादियांबाद में लिखित शिकायत दर्ज किया है। पीड़ित ने पत्रकारों से भी मिलकर अपनी आपबीती बताया है, और कहा कि बिजली विभाग अपने मनमानी करने के लिए और धन उगाही के लिए हमेशा तैयार है ,चाहे लोगों का भले ही जान चला जाए। जैसा आज मेरे साथ हुआ है।
