गोरखपुर
उत्तर प्रदेश में मौसम का उथल-पुथल, कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी और तराई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के अनुसार मंगलवार को पूर्वी और तराई के कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है।
वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 सितंबर से मानसूनी ट्रफ रेखा फिर उत्तर की ओर बढ़ेगी। इससे तराई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से चेतावनी दी है कि वे वज्रपात के समय खुले स्थानों पर न रहें और सतर्क रहें।
सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर सहित आसपास के जिलों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
