Connect with us

सियासत

उत्तराखंड में लागू हो “योगी मॉडल” : टी. राजा सिंह 

Published

on

उत्तरकाशी। हैदराबाद से बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बड़ा बयान देते हुए राज्य में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “योगी मॉडल” को अपनाने की अपील की। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया कि वे उत्तर प्रदेश की तरह अवैध मजारों और कब्जों पर कड़ी कार्रवाई करें।

टी. राजा सिंह ने कहा, “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उनसे और बेहतर परिणामों की अपेक्षा है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जिस शैली में कार्य कर रहे हैं, वह उत्तराखंड में भी लागू होनी चाहिए। जो लोग बातों से नहीं मानते, उन्हें कभी-कभी बुलडोजर से समझाना पड़ता है।”

सर्वे को लेकर बोले टी. राजा सिंह
संभल में चल रहे सर्वे पर प्रतिक्रिया देते हुए टी. राजा ने कहा कि इतिहास गवाह है कि कई प्राचीन मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें और दरगाहें बनाई गईं। उन्होंने बाबरनामा जैसी ऐतिहासिक पुस्तकों का हवाला देते हुए कहा कि मुगलों द्वारा मंदिरों को तोड़ने की घटनाएं दर्ज हैं। उन्होंने कहा, “सर्वे से डरने की जरूरत नहीं है। इससे सबकुछ साफ हो जाएगा।”

मंदिरों के पुनर्निर्माण का आह्वान
विधायक ने आगे कहा कि आने वाला समय सख्त कार्रवाई का होगा। “हजारों की संख्या में मंदिर तोड़कर मजारें और मस्जिदें बनाई गई हैं। यह अभियान अभी शुरुआत है। जहां-जहां मंदिर तोड़कर अवैध निर्माण किए गए हैं, हम उन स्थानों को वापस लेकर रहेंगे,” उन्होंने कहा।

टी. राजा सिंह के इस बयान से राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। विपक्ष ने इसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश बताया है, जबकि बीजेपी इसे “न्यायपूर्ण कार्रवाई” का समर्थन बता रही है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page