गाजीपुर
उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी में बच्चों ने दिखाई रचनात्मकता, ग्राम प्रधान ने किया पुरस्कृत

समर कैंप समापन समारोह में झलकी प्रतिभा और उत्साह की चमक
मनिहारी (गाजीपुर)। शिक्षा क्षेत्र मनिहारी के उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी में चल रहे ग्रीष्मकालीन समर कैंप का समापन बुधवार को उत्सवपूर्वक माहौल में हुआ। समापन समारोह में छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित हुए और विविध गतिविधियों में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समारोह की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी हेमवंत कुमार ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, “समर कैंप बच्चों के आत्मविश्वास और जीवन कौशल विकास का सशक्त माध्यम है। यहां बनी दोस्तियाँ और अनुभव बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।”

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. संतोष कुशवाहा ने समर कैंप की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, “समर कैंप बच्चों में टीम भावना, सामाजिक कौशल, स्वतंत्रता और रचनात्मक सोच को विकसित करता है। विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों द्वारा मिल-जुलकर कार्य करने से उनके अंदर नेतृत्व क्षमता और सहयोग की भावना का विकास होता है।”
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान लाल बहादुर की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। समर कैंप के दौरान बच्चों ने जीवन कौशल से जुड़ी गतिविधियों के अलावा इनडोर-आउटडोर खेल, कला एवं शिल्प, गणित एवं विज्ञान से संबंधित प्रयोगों में हिस्सा लिया।
प्रशिक्षकों संतोष कुमार और सुमित्रा वर्मा ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, “आपके विश्वास और सहयोग से बच्चों को एक सुरक्षित, सहायक और आनंददायक वातावरण मिला जिसमें वे सीखने, खेलने और बढ़ने का भरपूर अवसर पा सके।”
समापन अवसर पर विद्यालय परिवार एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान लाल बहादुर को अंगवस्त्र भेंट किया गया। साथ ही प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. संतोष कुशवाहा द्वारा संपादित पुस्तक “क्रियात्मक शोध” भी उन्हें स्मृति स्वरूप भेंट की गई।