मिर्ज़ापुर
“ई-ऑफिस के उपयोग में बढ़ाएं दक्षता, सभी विभागों में पूर्णता करें सुनिश्चित” : मण्डलायुक्त

मिर्जापुर। जनपद के मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में ई-ऑफिस प्रणाली से संबंधित मंडलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डिजिटल दस्तावेज़ प्रबंधन और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर विशेष चर्चा हुई। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ई-ऑफिस के उपयोग में दक्षता बढ़ाएं और सभी विभागों में इसे पूरी तरह लागू करें।
बैठक के दौरान ई-ऑफिस प्रणाली के प्रमुख लाभों जैसे कि कागज की बचत, पारदर्शिता और कार्यों की गति में वृद्धि पर विस्तार से चर्चा की गई। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सरकारी कार्यों में सुधार लाने के लिए ई-ऑफिस का प्रभावी उपयोग करें, जिससे नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिल सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन विभागों में अब तक कर्मचारियों की डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) नहीं बनी है, वे तत्काल ऑनलाइन आवेदन कर इसे सुनिश्चित करें।
मंडलायुक्त ने कहा कि जिन विभागों में ई-ऑफिस से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, वे कार्य प्रारंभ करें। सरकार पेपरलेस कार्य प्रणाली को लेकर प्रतिबद्ध है, इसलिए सभी विभागाध्यक्षों को इसे प्राथमिकता के साथ लागू करना होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने वाले विभागाध्यक्षों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन डॉ. विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चंद्र, अपर निदेशक स्वास्थ्य, प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्र, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, संयुक्त निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, उप निदेशक बेसिक शिक्षा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।