वाराणसी
ईवीएम मामले के आरोपी को जमानत नहीं मिली
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। विगत 8 मार्च को ईवीएम मामले में तोड़फोड़ के आरोपी सपा नेता व नमकीन गिरोह के सरगना को जमानत नहीं मिली। फिलहाल वह जेल में निरूद्ध है। जानकारी के अनुसार जिस दिन पहाड़ियां स्थित मतगणना के बाहर वादी अभिजीत सिंह के वाहन को पथराव कर क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा अभिजीत सिंह ने लालपुर थाने में दर्ज कराया था। उस प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था उसमें कम सजा धारा 0069/2022,143, 148, 149 में आरोपियों को कम सजा होने के कारण इस में जमानत हुई। जबकि उसी दिन एडीजी के चालक लालता प्रसाद यादव एवं उनके साथ रहे गनर ने मुकदमा अपराध संख्या 70/ 2022 में मुकदमा पंजीकृत दर्ज कराया गया था। इस प्रकरण में सपा नेता व नमकीन गिरोह के सरगना को अभी तक जमानत नहीं मिली है। सूत्रों के अनुसार प्रशासन इसके विरुद्ध (NSA )नेशनल सुरक्षा कानून की कार्रवाई करने की फिराक में है।