दुनिया
ईरान पर हमले के बाद इजरायल की तैयारी को देखेगी पूरी दुनिया: गैलेंट
ईरान ने एक अक्टूबर को इजरायल पर किए गए भीषण हवाई हमले के बाद से इजरायल ने अब तक प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि इस चुप्पी का यह मतलब नहीं है कि इजरायल आगे चुप रहेगा। इजरायल का इतिहास बताता है कि उसने हर हमले का कड़ा जवाब दिया है।
पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले और हिजबुल्ला के इजरायली शहरों पर हमलों का जवाब देने के लिए इजरायल अब उसी की भाषा में प्रतिक्रिया दे रहा है। गाजा और लेबनान में भयंकर संघर्ष जारी है।
बुधवार को इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने ईरान पर हमले से पहले वायु सेना के अड्डे पर पहुंचकर जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम ईरान पर हमला करेंगे तो पूरी दुनिया हमारी तैयारियों और प्रशिक्षण को समझ जाएगी। उनका यह बयान वैश्विक समुदाय में एक बार फिर चिंता पैदा कर रहा है।
इजरायल पहले ही हमास और हिजबुल्ला के खिलाफ दो मोर्चों पर लड़ाई में जुटा है और ईरान के साथ सीधी लड़ाई से मध्य पूर्व में स्थिति और गंभीर होती जा रही है। अमेरिका समेत कई देश इजरायल को शांत रहने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इजरायली सरकार के आक्रामक बयानों ने बड़े युद्ध के खतरे को बढ़ा दिया है।
एक अक्टूबर को ईरान ने इजरायल के कई शहरों पर 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं जिससे इजरायल के कुछ हिस्सों में नुकसान की रिपोर्ट मिली। हालांकि, इजरायल ने दावा किया कि अधिकतर मिसाइलें आयरन डोम द्वारा नष्ट कर दी गईं। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है।
ईरान ने इस हमले के बाद कहा कि यह हमास के नेता इस्माइल हानियेह और अपने ईरानी कमांडर की मौत का बदला लेने के लिए किया गया था। हानियेह जुलाई में तेहरान में एक बम धमाके में मारे गए थे जिसे इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने अंजाम दिया था।