बड़ी खबरें
ईरान ने इजरायल पर दागी 100 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें
अमेरिका की चेतावनी के बाद ईरान ने इजरायल पर एक बड़ा मिसाइल हमला किया है। रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने 100 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, जो इजरायल के विभिन्न क्षेत्रों, राजधानी तेल अवीव, तक पहुंची हैं। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने बताया कि इस हमले के बाद पूरे इजरायल में सायरन बज रहे हैं और लोगों को बम शेल्टर में जाने के लिए निर्देशित किया जा रहा है।
अमेरिका ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर ईरान ऐसा कदम उठाता है, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम फिलहाल उच्च सतर्कता पर है, और नागरिकों से सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। अमेरिका ने इजरायल को इस हमले के लिए कुछ घंटे पहले ही चेता दिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ बैठक की थी। अमेरिका की ओर से इजरायल के हिस्से में मौजूद अपने नागरिकों और दूतावास को पहले ही सुरक्षा के लिहाज से चेता दिया गया था।