Uncategorized
ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर कोटवां चौकी पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित

वाराणसी। आगामी ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने और तैयारियों की समीक्षा हेतु कोटवां चौकी पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक निकिता सिंह ने की।
बैठक में आगामी 12 वफात के मौके पर निकलने वाले जुलूस के सुगम संचालन को लेकर चर्चा की गई। प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और सभी आवश्यक प्रबंध समय से सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
विशेष रूप से जुलूस मार्ग को लेकर चर्चा की गई। इस पर प्रभारी निकिता सिंह ने कहा कि संबंधित विभागों को पत्र भेजकर कार्य को समय रहते पूरा कराने की कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर चौकी इंचार्ज पवन कुमार, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। साथ ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिजवान जी, विजय जायसवाल, समाजसेवी राज मिश्रा, जमाल अख्तर सहित क्षेत्र के अन्य सम्मानित नागरिक भी बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और सभी लोगों ने मिलकर त्योहार को शांतिपूर्वक और प्रेमपूर्वक मनाने का संकल्प लिया।