मिर्ज़ापुर
ईद मिलादुन्नबी का जश्न शांति एवं भव्यता के साथ सम्पन्न, जुलूस में जुटे नगर के सभी अंजुमन

मिर्जापुर। पैगम्बर हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लालाहो अलैह व सल्लम के जन्मदिन के अवसर पर बारह स्वीउल अव्वल को मरकजी जश्न व जुलूस ईद मिलादुन्नबी कमेटी द्वारा आयोजित किया गया। इमामबाड़ा से दोपहर को निकाले गए भव्य जुलूस की शुरुआत शहर के प्रमुख परचम कुशाई के साथ हुई।
जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन की कड़ी व्यवस्था रही। इसमें विभिन्न मुहल्लों के अंजुमनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जुलूस शहर के पुराने मार्गों से होकर गुजरा, जिनमें बल्ली का अड्डा, नारघाट, टेढ़ी नीम, त्रिमुहानी, बसनही बाजार, घण्टाघर, पक्की सराय, पेहटी का चौराहा, तुलसी चौक, गुड़हट्टी, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी और नवीन चित्र मन्दिर शामिल थे, और इमामबाड़ा पहुँचकर सलातो सलाम के साथ समाप्त हुआ।
जुलूस में भाग लेने वाले अंजुमनों को ईनामों से सम्मानित किया गया। रास्तों पर अंजुमनों द्वारा रोशनी, शिरनी, शरबत और पानी की व्यवस्था की गई थी। जुलूस का नेतृत्व कमेटी के सेक्रेटरी सोनावर खाँ ने परचम लेकर किया, जबकि मौलाना नज्जम अली, मौलाना निशार अहमद और कमेटी के सदस्य शुकुरूल्ला साहब ने इसका आयोजन किया।