वाराणसी
ईंधन लेने निकली महिला लापता, केस दर्ज
वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा (कुआर) गांव से ईंधन लकड़ी लेने निकली 26 वर्षीय महिला के लापता होने से इलाके में चिंता का माहौल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अजय कुमार की पत्नी पिंकी गत सुबह घरेलू उपयोग के लिए लकड़ी लेने घर से निकली थीं। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटीं, तो परिजनों ने पहले अपने स्तर से आसपास के क्षेत्रों और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
अगले दिन भी महिला का कोई पता न चलने पर परिजन फूलपुर थाने पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में फूलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच और तलाश की जिम्मेदारी कठिरांव चौकी प्रभारी सत्यजीत सिंह को सौंपी गई है। पुलिस संभावित स्थानों पर छानबीन कर रही है और मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।
