वाराणसी
इस्कॉन वाराणसी एक दिसंबर को मनाएगा गीता जयंती महोत्सव
अक्षयपात्र फाउंडेशन परिसर में छात्र करेंगे सामूहिक गीता पाठ
वाराणसी। इस्कॉन वाराणसी द्वारा आगामी 1 दिसंबर को गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम एलटी कॉलेज, अर्दली बाजार स्थित अक्षयपात्र फाउंडेशन परिसर में होगा।
महोत्सव के दौरान शहर के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं श्रीमद्भगवद्गीता का सामूहिक पाठ करेंगे। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रो. डॉ. नागेन्द्र पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। साथ ही मंडलायुक्त एस. राजलिंगम सहित अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहेंगे।
आयोजन समिति के अनुसार कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों तक श्रीमद्भगवद्गीता के शाश्वत संदेश को पहुंचाना है। महोत्सव में भक्ति संगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और दीप प्रज्वलन भी आयोजित किए जाएंगे।
समिति ने शहरवासियों, विद्यार्थियों और श्रद्धालुओं से परिवार सहित इस आध्यात्मिक आयोजन में सहभागी बनने की अपील की है।
