गाजीपुर
इश्क का जोर, पहुंचा दिया थाना

नन्दगंज (गाजीपुर)। कहते हैं कि वासना का रोग बहुत ही बुरा होता है। इसके वशीभूत होकर स्त्री-पुरुष हर मर्यादा तथा उम्र को भूल जाता है। थाना क्षेत्र में इसी तरह की एक घटना प्रकाश में आई है, जिसमें लगभग 35 वर्ष का शादीशुदा और बाल-बच्चेदार व्यक्ति, एक 45 वर्षीय बाल-बच्चेदार विधवा औरत के साथ शादी करने का मामला थाना में आया है। दोनों के बड़े-बड़े बच्चे हैं, लेकिन इश्क के चक्कर में फंसकर दोनों अपनी मर्यादा को भूल गए हैं।
इसकी जानकारी होते ही दोनों गांवों के महिला-पुरुष सुबह से थाना के भीतर और बाहर काफी भीड़ लगा कर देख रहे थे कि पुलिस क्या करती है। जानकारी के अनुसार पुरुष और महिला दोनों अलग-अलग गांव के हैं। विधवा महिला शराब बेचने का धंधा करती थी और पुरुष दूसरे दूर गांव से शराब पीने के लिए आता-जाता था।
इसी बीच दोनों में बातचीत के बाद इश्क का दौर शुरू हुआ। मिलन-मिलाप के दौरान बीती रात महिला के गांव वाले शादी के लिए बैठे और थाना ले आए। महिला को शादी करने लायक एक लड़की भी है। महिला और पुरुष के परिजन भी थाना में आए और अपने-अपने परिजनों को समझाते देखे गए। दरोगा जी के क्षेत्र में होने के कारण समाचार सम्प्रेषण तक कोई निर्णय नहीं हो पाया था।