अपराध
इनामिया फरार चल रहे शातिर बदमाश हेमंत सिंह को एसटीएफ ने दबोचा
जौनपुर से 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित
रिपोर्ट - मनोकामना सिंह
वाराणसी। विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में एसटीएफ फील्ड यूनिट वाराणसी द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी की टीम धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही हेतु जनपद जौनपुर में मौजूद थी, कि विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि जनपद प्रतापगढ के थाना आसपुर देवसरा का रहने वाला और जनपद जौनपुर के थाना बदलापुर से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त हेमन्त सिंह बदलापुर चौराहे के पास मौजूद है, यदि शीघ्रता किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा विश्वस्त सूत्र से ज्ञात हुए स्थान पर पहुंचकर वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्त हेमन्त सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त हेमन्त सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह जनपद प्रतापगढ का रहने वाला है। उसका और शशांक सिंह, गुडलक तिवारी, महाकाल मिश्रा एवं अमन सिंह का अपराधिक गिरोह है। इसके गिरोह द्वारा लूटपाट जैसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इसकी मुख्य भूमिका गिरोह के सदस्यो व अन्य कुख्यात अपराधियों को शरण देना तथा इनकी अन्य प्रकार से मदद करने की होती है। इसके विरूद्ध थाना बदलापुर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमें में इसके ऊपर 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित हुआ था और तभी से लुकछिप कर रह रहा था। आज वह अपने कुछ अन्य साथियों से मिलने के लिये बदलापुर आया था और अपने साथियों का इन्तजार कर रहा था कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त को जनपद जौनपुर के थाना बदलापुर पर पंजीकृत मुकदमा में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।