वाराणसी
इनामिया चेन स्नेचर सहित दो गिरफ्तार
वाराणसी। थाना दशाश्वमेध पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेन स्नेचिंग के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक 25 हजार रुपये का इनामिया अपराधी भी शामिल है। पुलिस ने अपराधियों के पास से छीनी गई चेन को बेचकर प्राप्त बची हुई 2,03,800 रुपये नकद बरामद किए हैं।
अभियुक्तों की पहचान हरिओम राजभर उर्फ सत्यम (19 वर्ष), निवासी शिवदासपुर, मंडुआडीह, मूल निवासी देवरिया और आशीष कुमार उर्फ गड्डी (22 वर्ष), निवासी शिवदासपुर, मंडुआडीह, वाराणसी के रूप में हुई है। सत्यम पर पहले से ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि 30 जुलाई 2025 को गोदौलिया क्षेत्र में उन्होंने एक वृद्ध महिला के गले से चेन झपट्टा मारकर लूटी थी।
पुलिस के अनुसार, चेन को देवरिया के एक ज्वेलर्स को तीन लाख रुपये में बेचा गया, जिसमें से पचास-पचास हजार रुपये दोनों ने खर्च कर दिए और शेष राशि आपस में बांटने की योजना बना रहे थे। सत्यम घटना के बाद गर्भवती पत्नी के साथ सोनीपत और जयपुर भाग गया था, जहां उसने पुड़ी-सब्जी की दुकान चलाकर खुद को छिपाया था। दोनों वाराणसी लौटे ताकि बचे हुए पैसे का बंटवारा किया जा सके, लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
गिरफ्तारी शिवदासपुर, मंडुआडीह क्षेत्र में आशीष उर्फ गड्डी के घर से पुलिस, सर्विलांस और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में की गई। इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना दशाश्वमेध के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला ने किया।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में यह गिरफ्तारी एक और महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। पुलिस ने साफ किया है कि कड़ी निगरानी और सतत अभियान के माध्यम से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
