वाराणसी
इनर व्हील वाराणसी नार्थ की पहली बैठक सम्पन्न, सत्र 2025-26 के लिए बनी कार्ययोजना

वाराणसी। इनर व्हील क्लब वाराणसी नार्थ की सत्र 2024-25 की पहली बैठक उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। इस दौरान सत्र 2024-25 की सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने कार्य अनुभव और योजनाओं की फाइलें आगामी सत्र 2025-26 की नवनियुक्त पदाधिकारियों को सौंप दीं।
बैठक में भावी सत्र की गतिविधियों और कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई और आगामी कार्ययोजना पर सहमति बनी।
बैठक की अध्यक्षता वर्तमान अध्यक्षा उषि जगनानी ने की, जबकि पूर्व अध्यक्षा नीता सहगल, सचिव रेनू सिन्हा, नीरजया जायसवाल, रानिका जायसवाल, सुनीति शुक्ला, नीतू मोरारका, किरण मोहन और संगीता सिंह सहित अन्य सदस्यों ने भी सहभागिता निभाई। सभी सदस्यों ने मिलकर क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
Continue Reading