वाराणसी
इनरव्हील क्लब उदिता ने जरूरतमंदों में वितरित किया अन्न और शॉल
वाराणसी। इनरव्हील क्लब ऑफ वाराणसी उदिता के तत्वावधान में काशी कुष्ठ सेवा संघ द्वारा संचालित ज्योति भूषण आश्रम, आशापुर में निवासरत सभी महिलाओं एवं पुरुषों को अन्न व शॉल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान आश्रम में रह रहे लोगों को आवश्यक सामग्री प्रदान की गई।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष कविता पाठक, सचिव कीर्ति सिंह, संपादक सुकेशी शंकर, अंजुलिका चौबे तथा मनीषी परिषद महानगर के अध्यक्ष नीरज चौबे सोनू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। काशी कुष्ठ सेवा के केयरटेकर रमेश चंद श्रीवास्तव बाबा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम के समापन पर शैलेंद्र दुबे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Continue Reading
