वाराणसी
इंस्टाग्राम से अवैध निर्माण का प्रचार, वीडीए ने डुप्लेक्स किया सील
वाराणसी। अवैध निर्माण और उसके खुलेआम प्रचार पर वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने सख्ती दिखाते हुए कड़ा कदम उठाया है। नगवां वार्ड के गौतम नगर कॉलोनी में राहुल सिंह और अन्य लोगों द्वारा 190 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर बिना मानचित्र पास कराए जी+4 डुप्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। इस अवैध निर्माण को इंस्टाग्राम रील के जरिए प्रचारित कर बिक्री की जा रही थी।
सूचना पर पहुंची वीडीए की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भवन को सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया। वहीं, शिवपुर वार्ड में भी वीडीए की टीम ने दो अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसते हुए सीलिंग की कार्रवाई की।
इसी क्रम में बेलवरिया सिंधोरा रोड पर आरके यादव नामक व्यक्ति ने प्राथमिक विद्यालय के सामने 145 वर्गमीटर क्षेत्रफल में भूतल पर स्लैब डालकर प्रथम तल पर शटरिंग का कार्य कराया था। वीडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर इस निर्माण को भी सील कर दिया।
