गोरखपुर
इंस्टाग्राम पर बिहार के युवक से हुआ प्यार, मिलने की ज़िद में युवती पहुंची थाने

परिजनों ने नहीं मानी जिद, तो पुलिस ने समझाया
गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र की एक युवती दीपावली के दिन अपने प्रेम प्रसंग को लेकर चर्चा का केंद्र बन गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बिहार निवासी युवक से हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। प्रेमी से मिलने की ज़िद में अड़ी युवती को आखिरकार परिजनों को थाने तक ले जाना पड़ा, जहां पुलिस ने घंटों समझाकर उसे शांत कराया।
पुलिस के मुताबिक, युवती इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती है। इसी दौरान उसकी बातचीत बिहार के एक युवक से शुरू हुई, जो समय के साथ गहरे रिश्ते में बदल गई। बीते एक सप्ताह से युवती अपने प्रेमी से मिलने की ज़िद पर अड़ी हुई थी। सोमवार को वह किसी भी तरह उससे मिलने के लिए घर से निकलने को तैयार हो गई।
परिजनों ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवती को थाने ले गई। वहां पुलिस और परिजनों ने मिलकर लंबे समय तक उसे समझाया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती को काफी समझाने के बाद शांत कराया गया। हालांकि वह बार-बार प्रेमी से मिलने की बात दोहराती रही। पुलिस ने परिजनों को सलाह दी है कि युवती पर नज़र रखें और सोशल मीडिया के इस्तेमाल में सावधानी बरतें।