खेल
इंग्लैंड को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री
दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप बी के अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं, इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी और उसका सफर यहीं समाप्त हो गया।
दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में शानदार बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन मार्को यानसेन और वियान मुल्डर की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 38.2 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट कर दिया।
जवाब में डुसेन ने 87 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन और क्लासेन ने 56 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 64 रन बनाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 29.1 ओवर में तीन विकेट पर 183 रन बनाकर मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम अजेय रहकर सेमीफाइनल में पहुंची है।