धर्म-कर्म
आस्था का अद्भुत केंद्र है बाबा रूद्रेश्वर नाथ धाम
देवरिया। जनपद के रूद्रपुर क्षेत्र में स्थित बाबा रूद्रेश्वर नाथ धाम भोलेनाथ के प्रमुख प्राचीन दरबारों में से एक माना जाता है। श्रद्धालु इसे बाबा रूद्रेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जानते हैं। मान्यता है कि यहाँ स्वयं भगवान शिव रूद्र रूप में विराजमान हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएँ पूर्ण करते हैं।
स्थानीय किंवदंती के अनुसार, यह धाम हजारों वर्ष पुराना है और इसका उल्लेख प्राचीन ग्रंथों में भी मिलता है। कहते हैं कि यहाँ तपस्या करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं। हर वर्ष श्रावण माह में दूर-दराज़ से श्रद्धालु जल लेकर बाबा को अर्पित करने आते हैं। वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसर में विशाल मेले का आयोजन होता है, जिसमें हजारों भक्त शामिल होकर भक्ति रस में डूब जाते हैं।
मंदिर परिसर का वातावरण हर समय “ॐ नमः शिवाय” के मंत्रों से गूंजता रहता है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि बाबा रूद्रेश्वर नाथ के दरबार में आने वाला कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता। यही कारण है कि यह पवित्र धाम आज भी लोगों की अटूट आस्था और विश्वास का प्रतीक बना हुआ है।
