पूर्वांचल
आवारा कुत्तों के आतंक से लोग भयभीत
कमालपुर (चंदौली)। स्थानीय क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से कुत्तों का आतंक फैलने से गांव और कस्बे के लोग काफी डरे हुए हैं। खासतौर पर क्रय-विक्रय करने वाले और रास्ते से आने-जाने वाले लोग बेहद परेशान हैं। यह कुत्ते चार-छह नहीं, बल्कि दर्जनों की संख्या में झुंड बनाकर दौड़ते रहते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वाले लोगों, स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को हो रही है, जो अब छिपते-छिपाते निकलने पर मजबूर हैं।
कभी-कभी ये कुत्ते साइकिल, मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों पर भी हमला कर देते हैं। लोग इन आवारा कुत्तों के आक्रामक व्यवहार को देखकर खुद को सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हर कोई डर के साये में जी रहा है कि न जाने कब ये कुत्ते किस पर हमला कर दें। इनमें से कुछ कुत्ते घायल भी हैं, जो और अधिक खतरनाक लग रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है और प्रशासन को तत्काल इस पर कदम उठाने की जरूरत है ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।