चन्दौली
आरपीएफ जवानों को दिया गया CPR का प्रशिक्षण, वर्कशॉप में डॉक्टर ने बताए जीवनरक्षक उपाय
पीडीडीयू (चंदौली)। रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) न्यू लोको बैरक प्रांगण में गुरुवार को CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण पर एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल अस्पताल डीडीयू के डॉक्टर आर.पी. सिंह ने आरपीएफ अधिकारियों व जवानों को हृदयाघात (हार्ट अटैक) के दौरान मरीज की जान बचाने की तकनीकें सिखाईं।
डॉ. सिंह ने बताया कि जब किसी व्यक्ति को हृदयाघात होता है तो उसका हृदय पंप करना बंद कर देता है और नाड़ी का संचार रुक जाता है। ऐसे में यदि समय रहते CPR नहीं दिया गया तो मरीज की जान जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को CPR की जानकारी होना आवश्यक है ताकि आकस्मिक स्थिति में जीवन की रक्षा की जा सके।
प्रशिक्षण में आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, मानसनगर के प्रभारी निरीक्षक शाहिद खान, उप निरीक्षक आर.एन. राम, अमरजीत दास, इंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक अजय साहनी, शिवशंकर यादव, अरविंद कुमार यादव समेत कई जवान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी बल सदस्यों ने यह शपथ ली कि किसी भी आपात स्थिति में वे सिखाए गए तरीकों से पीड़ित व्यक्ति को CPR देकर उसकी जान बचाने का प्रयास करेंगे।
